double decker electric bus 2023 : देश में पहली डबल डेकर इलेक्ट्रिक बस सेवा शुरू , जाने कितना होगा किराया

Double Decker Electric Bus Price : भारत में हो रहे पर्यावरण प्रदूषण को देखते हुए देश में सर्वाधिक इलेक्ट्रिक बस परिवहन को बढ़ावा देने के उपलक्ष्य में सरकार द्वारा बड़ी इलेक्ट्रिक डबल डेकर बसों का सड़कों पर प्रोत्साहन देखा जा सकता है | इसी के रूप में मुंबई के नगर निगम BEST द्वारा मुंबई महानगर में सार्वजनिक परिवहन डबल डेकर बस (Double Decker Electric Bus) का इस्तेमाल करना शुरू कर दिया गया है |







Double Decker Electric Bus Price
Double Decker Electric Bus

इस बस को मुंबई के उपनगर रूट पर चलाया जाएगा, इस रूट पर डीजल से चलने वाली डबल डेकर बसे इस्तेमाल होती हैं | इस इलेक्ट्रिक डबल डेकर बस को पहली बार छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनल से शुरू कर नरीमन पॉइंट से होते हुए नेशनल सेंटर आफ परफॉर्मिंग आर्ट्स 5 किलोमीटर दूर के सफर तय कराई गई है |

BEST मुंबई के नगर निगम द्वारा अपनी परिवहन में अब डबल डेकर इलेक्ट्रिक बसों की जखीरा को शामिल करने का प्लान बना लिया गया है | ऐसे में लगभग 20 बस महीने के मार्च के अंत तक BEST के बेड़े में शामिल हो जाएंगे | नगर निगम द्वारा यह भी कहा गया कि वर्ष के अंत तक डबल डेकर इलेक्ट्रिक बसों की संख्या बढ़ाकर लगभग 200 बस कर दी जाएगी |

डबल डेकर इलेक्ट्रिक बस में क्या होगी बेहतरीन सेवा

इस बस में बेहतरीन सेवा देखने को मिलेगा जिसमें आपको पैसे वसूलने के लिए कंडक्टर की जरूरत महसूस नहीं होगी क्योंकि इस बस में कंडक्टर नहीं होगा इस बस को बहुत पहले ही नगर निगम द्वारा मुंबई के सड़कों पर उतार दिया गया रहता हालांकि इसमें कई महीनों की देरी के बाद इसे उतारा गया है |

Double Decker Electric Bus : यह सारी बातें मुंबई की उप नगरों में ज्यादातर दक्षिणी मुंबई के रूट पर जलाई जाएंगी इन बसों में डिजिटल टिकटिंग की व्यवस्था सीसीटीवी कैमरा इमरजेंसी स्थिति में पैनिक बटन जैसी सुविधा के साथ पेश किया गया है |

Double Decker Electric Bus : इसमें आपको डिजिटल टिकटिंग का व्यवस्था दिया जाएगा इसमें आपको किराए के तौर पर एक ऐप को इंस्टॉल करना होगा जिसका नाम Chill ऐप है | भुगतान करने के लिए अपने स्मार्टफोन पर इसे डाउनलोड किया जाएगा और इसी से आपको आसानी से रसीद प्राप्त हो सकती है | इसके अलावा बस की टिकट प्राप्त करने के लिए आप अपना क्रेडिट डेबिट कार्ड का और स्मार्टफोन का भी उपयोग कर सकते हैं |

Double Decker Electric Bus Price – महत्वपूर्ण लिंक देखें

Geetapres.comClick Here
Geeta Press GorakhpurClick Here
Bhagwat Geeta in HindiClick Here
Brihadeshwara TempleClick Here
Which metal utensils are beneficialClick Here
Shikha MantraClick Here

Leave a Comment