Moto G24, Moto G04 Launched: मोटोरोला ने Moto G34G स्मार्टफोन की सफलता के बाद अपनी दो बेहतरीन नए स्मार्टफोन Moto G24 और Moto G04 को लॉन्च किया है | ये मोटरोला के दोनों स्मार्टफोन के लो बजट के स्मार्टफोन हैं | यहां इन दोनों मोटरोला के स्मार्टफोन की कीमत फीचर्स और स्पेसिफिकेशन के बारे में बताया गया है |
मोटरोला कंपनी द्वारा अपनी एक से बढ़कर एक दिग्गज स्मार्टफोन को बाजार में पेश किया जा रहा है | कंपनी द्वारा हालिया दिनों में 5G फोन के रूप में Moto G34 5G नए अवतार के तौर पर पेश किया गया था | जिसकी फीचर्स काफी चौंकाने वाली थी | इस फोन को लांच किया कंपनी द्वारा मात्र एक महीने की समय लगी होगी लेकिन इसी के विपरीत अब कंपनी द्वारा Moto G24 और Moto G04 दो नए सस्ते स्मार्टफोन को लांच कर दिया गया है | इन दोनों फोनों की कीमत ₹10000 हजार रुपए के आसपास ही रखी गई है | बात करते हैं मोटो जी 24, मोटो जी G04 फोन के बारे में..
Moto G24 के स्पेसिफिकेशन
मोटरोला कंपनी की Moto G24, Moto G04 इन दोनों स्मार्टफोन में मोटो जी 24 सबसे अधिक प्रीमियम ऑप्शन के तौर पर देखी जा रही है | इन स्मार्टफोन में 6.6 इंच डिस्प्ले दी गई है जो HD+ रेजोल्यूशन, 90Hz रिफ्रेश रेट और 537 निट्स ब्राइटनेस प्रस्तुत करती है | कंपनी के तहत इस फोन को मीडियाटेक हेलियो G85 SoC के साथ प्रस्तुत की गई है | जिसमें 4GB RAM और 128GB इंटरनल स्टोरेज के साथ जोड़ा गया है | कंपनी द्वारा इस स्मार्टफोन में माइक्रो एसडी कार्ड इंस्टॉल का भी ऑप्शन प्रदान किया गया है जिसकी मदद से इंटरनल स्टोरेज को 1 टीवी तक बढ़ाया जा सकता है | इस फोन में वर्चुअल राम 8GB तक बढ़ाया जा सकता है |
कैमरे के तौर पर मोटो जी 24 स्मार्टफोन में ड्यूल रियल कैमरा सेटअप दिया गया है, जिसमें 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा और एक दो मेगापिक्सल माइक्रो शूटर कैमरा शामिल है | कैमरे फीचर्स के साथ रियल में एलईडी फ्लैशलाइट का भी ऑप्शन मौजूद है | जिसके माध्यम से आप रात में भी बेहतर फोटो खींच सकते हैं | जबकि फोन के फ्रंट में 8 मेगापिक्सल का कैमरा है |
Moto G24 फोन में पावरफुल बैटरी 5,000mAh दी गई है | जिसे चार्ज करने के लिए 15w वाट का फास्ट चार्जिंग भी दिया गया है | सामान्य फीचर वाली मोबाइलों के ही विपरीत इस फोन में भी 3.5 मिमी ऑडियो जैक, ब्लूटूथ 5.0 के साथ-साथ फिंगरप्रिंट स्कैनर दिए गए हैं | फोन को पानी और धूल से बचाव के लिए आईपी52 रेटिंग भी प्रदान है | यह फोन एंड्रॉयड 14 ओएस पर कार्यरत है |
Moto G04 के स्पेसिफिकेशन
मोटो जी 04 स्मार्टफोन में 6.6 इंच की डिस्प्ले दी गई है , जिसकी HD+ रेजोल्यूशन और रिफ्रेश रेट 90Hz है | इस स्मार्टफोन को कंपनी द्वारा UNISOC T606 प्रोसेसर सिस्टम पर पेश की गई है | फोन में स्टोरेज के आधार पर 4GB RAM और 64GB इंटरनल स्टोरेज दी गई है | इसकी वर्चुअल RAM 4GB या 8GB सपोर्ट करता है | इस फोन की कुल वजन 180 ग्राम है, वहीं इसकी मोटी 7.99mm है |
Moto G04 फोन में 5,000mAh पावरफुल बैटरी दी गई है, जिसे चार्ज करने के लिए 10w वॉट चार्जिंग सपोर्टेड सुविधा भी मौजूद कराई गई है | फोन में अन्य फीचर के तौर पर ब्लूटूथ 5.1, 3.5mm ऑडियो जैक, डॉल्बी एटम्स के साथ स्टीरियो स्पीकर आदि जैसे फीचर्स शामिल है | Moto G04 फोन में 16 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा जबकि फ्रंट में 5 मेगापिक्सल सेल्फी कैमरा दिया गया है |
Moto G24, Moto G04 की कीमत और उपलब्धता
Moto G04 Price और Moto G24 Price की कीमत यूरोपीय बाजारों में पेश किया गया है | Moto G04 और Moto G24 की कीमत के तौर पर देखा जाए तो Moto G04 स्मार्टफोन की कीमत 119 यूरो लगभग 10,700 भारतीय रुपयो में होती है | जबकि Moto G24 स्मार्टफोन की कीमत की बात की जाए तो 129 यूरो लगभग 11,500 हजार रुपयो में होती है | मोटो G04 स्मार्टफोन को कॉनकॉर्ड ब्लैक, सी ग्रीन, सैटिन ब्लू और सनराइज ऑरेंज कलर ऑप्शन के तौर पर यूरोपीय बाजारों में पेश किया गया है | मोटो G24 स्मार्टफोन को आइस ग्रीन, पिंक लैवेंडर, ब्लूबेरी और मैट चारकोल कलर के रूप में पेश किया गया है |
Moto G24, Moto G04 की कीमत – महत्वपूर्ण लिंक देखें
Geetapres.com | Click Here |
Geeta Press Gorakhpur | Click Here |
Bhagwat Geeta in Hindi | Click Here |
Brihadeshwara Temple | Click Here |
Which metal utensils are beneficial | Click Here |
Shikha Mantra | Click Here |
- श्री धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री से बागेश्वर धाम सरकार से क्या है संबंध, बागेश्वर धाम कब जाएं कैसे जाएं !
- आईफोन खरीदें 50% डिस्काउंट छूट पर
- एलेग्लाइड एम2 इलेक्ट्रिक बाइक लॉन्च, 250W मोटर के साथ मात्र सिंगल चार्ज में करें 125 किलोमीटर का सफर
- बोट स्मार्ट रिंग बेहतरीन फीचर्स के साथ लांच! नींद ट्रैक ,हार्ट रेट, बॉडी टेंपरेचर गणना जैसे अन्य टेक्नोलॉजी के साथ Boat Ring की जाने विशेषता !
- 11 इंच बड़ी डिस्प्ले,7040mAh बैटरी,Mediatek Helio G88 प्रोसेसर के साथ लेनोवो टैब K11 टैबलेट लॉन्च !
- पाकिस्तान के लोग इंडिया के बारे में क्या सोचते हैं देखे वायरल हो रही यह वीडियो
- सावधान अगर आपको भी, सांपों के सपने आते हैं ! तो जाने इसके बारे में शास्त्र क्या कहती है!