इन देशों में है विश्व की सबसे अधिक बेरोजगारी 

नंबर वन पर है साउथ अफ्रीका जहां बेरोजगारों की संख्या दर 31.90 है, 

दूसरे नंबर पर सबसे अधिक बेरोजगारी दर स्पेन की है | 

वहीं तुर्की में 9.1 प्रतिशत युवा बेरोजगार हैं | 

जबकि इटली की बेरोजगारी 7.8 प्रतिशत बनी हुई है | 

ब्राजील में बेरोजगारों की संख्या 7.8 प्रतिशत है | 

फ्रांस में बेरोजगारी की संख्या 7.4 प्रतिशत के साथ विश्व के 6 पायदान पर है | 

भारत में बेरोजगारों की संख्या 7.1 प्रतिशत है जिसके कारण यह विश्व में सातवां नंबर का बेरोजगार वाला देश है | 

इस लिस्ट में अर्जेंटीना का नाम आठवें स्थान पर बेरोजगारी दर 6.2 फीस के साथ बनी हुई है | 

वहीं जर्मनी में 6.20 फ़ीसदी के साथ जबकि कनाडा में 5.80 प्रतिशत बेरोजगारी दर बनी हुई है |