गलती से भी ना पहने सोने की पायल, ये है खास वजह जाने
क्यों सोने की पायल महिलाओं को पैरों में नहीं पहनना चाहिए जान चौंक जाएंगी |
सोलह श्रृंगार में खास माने जाने वाली पायल महिलाओं की स्वास्थ्य में काफी लाभदायक मानी जाती है |
शास्त्रों के हिसाब से पौराणिक मान्यता है की कमर के नीचे सोने की किसी भी ज्वेलरी को नहीं धारण करना चाहिए |
अगर धार्मिक मान्यताओं की माने तो सोने में लक्ष्मी जी का वास होता है |
अगर पैरों में सोने की पायल पहनी जाती है तो यह स्वयं माता लक्ष्मी जी का अनादर के रूप में माना जाता है |
पैरों में सोने की पायल पहनने से तत्काल प्रभाव से धन पर हानि हो सकती है |
वैज्ञानिक मान्यताओं के हिसाब से भी सोने की पायल पैरों में पहने जाने से शरीर की ताप को बढ़ा देती है |
कमर के ऊपर सोने के गहने तथा कमर के नीचे चांदी की गहने पहनने से शरीर में रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ती हैं |
पैरों में चांदी की पायल पहनने से शरीर की टेंपरेचर सामान्य रूप से बनी रहती है |