जानिए कैसे प्राप्त करें शराब का ठेका खोलने का लाइसेंस | 

कोई भी शराब की ठेका या बाहर खोलने के लिए लाइसेंस की आवश्यकता होती है | 

शराब की ठेका या बार खोलने के लिए एक लाइसेंस की प्रक्रिया से गुजरना होता है | 

वाइन शॉप, मॉडल शॉप, तथा शराब की ठेका खोलने के लिए हर प्रदेश की अलग-अलग प्रक्रियाएं होती हैं | 

इसके लिए उस प्रदेश की संबंधित राज्य एक्साइज डिपार्टमेंट का फॉर्म भरना होता है | 

इसके लिए आपको ऑफलाइन अथवा ऑनलाइन के माध्यम से टेंडर को डालना होता है | 

शराब का ठेका का आवेदन सरकार द्वारा विज्ञापन पेपर तथा ई-मीडिया द्वारा सार्वजनिक कर बताई जाती है | 

सरकार द्वारा शराब ठेका के लिए संबंधित डॉक्यूमेंट को पूरा कर आप टेंडर को भर सकते हैं | 

आपके द्वारा शराब ठेका के लिए की गई आवेदन सत्य प्रतिशत सत्य हुई तो आपका टेंडर लगेगा और आपको शराब ठेके की लाइसेंस मिल सकती है |