एक बस कंडक्टर कैसे बना सबसे मशहूर हीरो रजनीकांत 

12 दिसंबर 1950 में रजनीकांत का जन्म बेंगलुरु में हुआ था | 

शिवाजी राय कैसे बना रजनीकांत सुपरस्टार हीरो जाने पूरी किस्सा | 

शुरुआती दौर में रजनीकांत बस कंडक्टर के रूप में कार्यरत थे | 

साउथ के सुपरस्टार महान कलाकार रजनीकांत को यहां तक पहुंचाने के लिए बहुत सी संघर्षों का बेड़ा उठाना पड़ा था | 

शुरुआती दौर में रजनीकांत द्वारा रंगमंच तथा नाटकों में भी अभिनय करना पड़ा था | 

इस दौरान तमिल के एक फिल्म अपूर्वा रांगागल से रजनीकांत की फिल्मी अभिनय शुरू होती है | 

हालांकि इस फिल्म में मुख्य किरदार के रूप में रजनीकांत नहीं थे | 

पहली बार फिल्म की पूरी अभिनय में रजनीकांत को भैरवी में मौका मिला थी | 

रजनीकांत द्वारा पहली फिल्म सुपर डुपर हिट रही और यहीं से रजनीकांत की सुपरस्टार बनने की समय शुरू हो गई | 

1980 में फिर एक रजनीकांत की फिल्म बिल्ला सुपरहिट होती है |