तुलसी पूजा के समय भूलकर भी ना करें यह अशुभ गलतियाँ 

प्रतिदिन तुलसी जी की पूजा करने से मां लक्ष्मी की आशीर्वाद बनी रहती है | 

हिंदू धर्म में पौराणिक मान्यताओं के आधार पर तुलसी जी की पौधे को पवित्र माना जाता है | 

जिस घर के आंगन में मां तुलसी का पौधा हो वहां भगवान विष्णु का कृपा सदैव बनी रहती है | 

जान लीजिए तुलसी जी से जुड़े कुछ विशेष नियमों के बारे में'तुलसी जी के पौधे पर नियमित रूप से जल चढ़ाना अनिवार्य बताया गया है | 

तुलसी जी की पूजा नहा धोकर शुद्ध साफ कपड़े पहन कर ही किया जाना चाहिए | 

तुलसी जी पर जल सूर्योदय के बाद ही चढ़ाना चाहिए | 

खासकर रविवार के दिन तथा एकादशी के दिन तुलसी जी पर जल अर्पण करना अशुभ माना जाता है | 

वहीं रविवार के दिन तुलसी जी की पत्तों को ना तो तोड़ा जाता है और ना ही तुलसी जी को स्पर्श किया जाता है |