Ambier N8 Electric Scooter launched Full Details : Ola Electric को जोरदार टक्कर देने के लिए Enigma Ambier N8 इलेक्ट्रिक स्कूटर को लांच किया है | इसकी टॉप स्पीड 50 किलोमीटर प्रति घंटे की है | इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में सामान रखने के लिए बहुत बड़ी स्पेस दी गई है |
भारतीय बाजार में पिछले कुछ वर्षों से इलेक्ट्रिक स्कूटर की डिमांड काफी जोरों पर देखी जा रही है | जिसके फलस्वरूप देश ही नहीं विदेशी कंपनियों द्वारा भी भारतीय बाजार में इलेक्ट्रिक स्कूटर को नई वध लांच किया जा रहा है | इसी क्रम में मध्य प्रदेश की स्वदेशी कंपनी टू व्हीलर व्हीकल मेकर Enigma Automobiles द्वारा भी अपनी पावरफुल इलेक्ट्रिक स्कूटर Ambier N8 को लॉन्च किया गया है |
Enigma Ambier N8 Electric Scooter 200 Km Range Price Specifications
कंपनी का दावा है कि इसे मात्र सिंगल चार्ज में देश में मौजूद सभी इलेक्ट्रिक स्कूटर से अधिक रेंज लगभग 200 किलोमीटर दूर तक की सफर की जा सकती है | Amber N8 Electric Scooter को चार्ज करने में अभी तक के इलेक्ट्रिक स्कूटर की अपेक्षा सबसे कम समय मात्र 4 घंटे में फुल चार्ज होने की ऑप्शन फीचर मौजूद हैं |
Ambier N8 इलेक्ट्रिक स्कूटर की कीमत और उपलब्ध
Ambier N8 इलेक्ट्रिक स्कूटर की कीमत 1.05 लाख रुपये से 1.10 लाख रुपये के बीच एक्स शोरूम के तौर पर पेश किए गए हैं | इस इलेक्ट्रिक स्कूटर की बुकिंग कंपनी की प्रतिनिधित्व द्वारा कस्टमर ओं की औपचारिक संपर्क के माध्यम से किया जा रहा है |
Ambier N8 इलेक्ट्रिक स्कूटर की स्पेसिफिकेशन
Ambier N8 इलेक्ट्रिक स्कूटर में पावरफुल मोटर 1,500 वॉट दिए गए हैं | एम्बियर एन8 इलेक्ट्रिक स्कूटर में कंपनी द्वारा पावरफुल बैटरी लिथियम फेरो फॉस्फेट दिए गए हैं | इस इलेक्ट्रिक स्कूटर की पावर कैपेसिटी 63V 60AH की होगी | Amber N8 Electric Scooter की भार उठाने की क्षमता 200 किलोग्राम तक की होगी | इस इलेक्ट्रिक स्कूटर की टॉप स्पीड 50 किलोमीटर प्रति घंटे की रखी गई है |
Ambier N8 इलेक्ट्रिक स्कूटर की अन्य फीचर्स
एम्बियर एन8 इलेक्ट्रिक स्कूटर में सामान रखने के लिए बहुत बड़ी स्पेस 26 लीटर की दी गई है | कंपनी द्वारा Amber N8 Electric Scooter में ग्राहकों को बेहतरीन सुविधा देने के लिए मोबाइल फोन पर इस इलेक्ट्रिक स्कूटर को ENIGMA ON Connect ऐप के माध्यम से कनेक्ट भी किया जा सकता है |
Ambier N8 इलेक्ट्रिक स्कूटर को ग्रे, व्हाइट, ब्लू, मैटे ब्लैक और सिल्वर कलर्स औषध के तौर पर पेश किया गया है | ग्राहकों को द्वारा इसकी चयन अपनी इच्छा अनुसार की जा सकती है | कंपनी द्वारा इस इलेक्ट्रिक स्कूटर के लिए एक “ऐप” भी लांच की गई है. जिसके माध्यम से शहर में यात्रा करने के लिए अपग्रेडेड फीचर्स और सुविधा प्रस्तुत होते रहेंगे |
Ambier N8 Electric Scooter Specifications – महत्वपूर्ण लिंक देखें
Geetapres.com | Click Here |
Geeta Press Gorakhpur | Click Here |
Bhagwat Geeta in Hindi | Click Here |
Brihadeshwara Temple | Click Here |
Which metal utensils are beneficial | Click Here |
Shikha Mantra | Click Here |
Oneplus Ace 2, ला रहा कहर ढाने वाला स्मार्टफोन,16GB
IQoo Neo 7 5g Full Details Leather 8200 प्रोसेसर, 64 मेगापिक्सल कैमरा
Oneplus 11r 5g, 16GB रैम, स्पेसिफिकेशंस के साथ ,जानें पूरी डिटेल्स
स्वर्ण मंदिर से 20 गुना अधिक सोना से बना श्रीपुरम महालक्ष्मी मंदिर
हैरान कर देगा Moto G23 स्मार्टफोन फीचर्स एवं स्पेसिफिकेशन !
Nokia Magic Max लो भाई, जिसको तुम्हें था इंतजार, वह फोन भी गया !
क्या कारण था कि अंगद लंका जाकर वापस नहीं आ पाते,
किसने लिखी महामृत्युंजय मंत्र, महामृत्युंजय मंत्र की क्या है मान्यता,शक्ति, कहानी
Oneplus Nord Ce 3 Full Details Leather