Be careful while buying a new AC : अगर खरीदना है AC तो याद रखें यह बात, नहीं तो हो जाएगा भारी नुकसान

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Be careful while buying a new AC 2024 : आमतौर पर लोगों द्वारा गर्मियों का प्रचलन बढ़ने पर अपने घरों एवं दफ्तरों में एसी लगवाने की कवायद शुरू की जाती है | आपके द्वारा AC खरीदने का विचार मन में प्रबल हो रहा है तो, आप भी कुछ चुनिंदा बातों का विशेष ध्यान रखें | इस समय मार्केट में मौजूदा AC की बहुत से फीचर देखी जा सकती है |




Be careful while buying a new AC
Be careful while buying a new AC : अगर खरीदना है AC तो याद रखें यह बात, नहीं तो हो जाएगा भारी नुकसान 2

Be careful while buying a new AC : AC में अगर आपके द्वारा नया ऐसी खरीदने का चाहत उमंग पर है तो, इसके फीचर्स के बारे में ज्यादा नहीं तो थोड़ी जानकारी आपके लिए काफी जरूरी हो जाता है | न्यू AC खरीदने के दौरान आपको कुछ विशेष जानकारियों का होना बहुत जरूरी है |आइए जानते हैं AC के बारे में कुछ विशेष फीचर्स की बारीकियां विस्तार से.

AC में क्या होता है स्टार रेटिंग

Be careful while buying a new AC : किसी भी AC को स्टार रेटिंग के अपेक्षा मापदंड तय किया जाता है | किसी भी AC का स्टार रेटिंग उसके ज्यादा पावर सेविंग करने की क्षमता को दर्शाती है | अगर ऐसी खरीदने के दौरान आपका बजट बेहतर है तो,आप फाइव स्टार रेटिंग वाली एसी पर ही ज्यादा फोकस करें, अगर बजट की दिक्कत है तो, आप 3 स्टार रेटिंग वाला AC भी खरीद सकते हैं |

AC में कॉपर कंप्रेसर का क्या मतलब है?

Be careful while buying a new AC : किसी भी AC में कंप्रेसर का मुख्य भूमिका होता है जोकि, अंदर की हवा को ठंडा करने की प्रक्रिया को दोहराता है | AC खरीदने के दौरान कंप्रेसर पंप कॉपर युक्त होना बेहद जरूरी है | क्योंकि कॉपर कंप्रेसर ज्यादा लंबे समय तक AC के साथ यूं ही बने रहते हैं जो कि, सामान्य कंप्रेसर के मुकाबले थोड़ी महंगी आती है |

AC पर मिलने वाली वारंटी

Be careful while buying a new AC : कभी भी AC खरीदने के दौरान आपको आमतौर पर AC पर मिलने वाली 1 साल की वारंटी दी जाती है | जबकि कुछ बेहतरीन कंपनियों द्वारा कंप्रेसर पर मिलने वाली 5 साल या 10 साल की वारंटी दी जाती है | लंबी वारंटी वाली एसी पर ही आपका फोकस होना चाहिए |

न्यू AC का इंस्टॉलेशन चार्ज क्या होता है?

भारतीय बाजार में उपलब्ध किसी भी कंपनी का AC खरीदते हैं तो उसको इंस्टॉलेशन फ्री आफ कॉस्ट होता है | जिसके साथ आपको इंस्टॉलेशन के साथ अन्य सुविधा एवं चार्जर फ्री लैस होती है | जबकि कुछ ग्राहकों को कस्टमर केयर द्वारा अलग से भुगतान कर लिया जाता है |

Be careful while buying a new AC – महत्वपूर्ण लिंक देखें

Geetapres.comClick Here
Geeta Press GorakhpurClick Here
Bhagwat Geeta in HindiClick Here
Brihadeshwara TempleClick Here
Which metal utensils are beneficialClick Here
Shikha MantraClick Here

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *