Leopard cut by train : ट्रेन हादसे का शिकार हुआ तेंदुआ ! तेंदुए की मौत से फिर उठा जीवो की सुरक्षा पर सवाल !

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Leopard Cut By Train in Valmiki Tiger Reserve : बाल्मीकि नगर टाइगर रिजर्व के बीचो-बीच गुजरने वाले रेलवे ट्रैक जोकि यूपी और बिहार को जोड़ती है | उसी रेलवे ट्रैक पर ट्रेन से कटकर एक नौजवान तेंदुए की मौत हो गई | इस रेलवे ट्रैक के दोनों तरफ घने जंगल पढ़ते हैं | तेंदुआ द्वारा जंगल से होते हुए रेलवे ट्रैक के उस पार के जंगल में जाने के दौरान तेज रफ्तार आ रही ट्रेन से कटकर मौके पर ही उसकी मौत हो गई |




Leopard cut by train in Valmiki Tiger Reserve
Leopard cut by train : ट्रेन हादसे का शिकार हुआ तेंदुआ ! तेंदुए की मौत से फिर उठा जीवो की सुरक्षा पर सवाल ! 2

बाल्मीकि नगर टाइगर रिजर्व में ट्रेन से कटा तेंदुआ

Leopard cut by train : रेलवे ट्रैक पार करने के दौरान तेंदुआ के साथ घटा यह घटना अचानक आ रही तेज रफ्तार ट्रेन ने ले ली तेंदुए की जान, तेंदुए का शव ट्रैक के दोनों पार्टियों के बीच में फसा मिला | यह घटना स्थानीय क्षेत्र बिहार के बगहा बाल्मीकि नगर रोड रेलवे स्टेशन के समीप बने पुल संख्या 383 की है | सूचना के आधार पर मौके पर पहुंची मदनपुर रेंजर के नेतृत्व में वन विभाग की टीम ट्रेन से कटकर मरे हुए तेंदुए की जांच शुरू कर दी गई |

Leopard cut by train : बिहार में इकलौते तौर पर बाल्मीकि रिजर्व टाइगर द्वारा अपनी स्थापना का 50 वा सालगिरह मना रहा था |इसी बीच तेंदुए की मौत से अधिकारियों में अफरा-तफरी का माहौल देखा गया बताते चलें कि इसे बाल्मिकीनगर टाइगर रिजर्व में 100 से अधिक संख्या में तेंदुआ रहते हैं | जबकि इस जंगल में 50 से अधिक बाघों की तादाद की की मौजूदगी है |

इस मामले में अधिकारियों का क्या है कहना

Leopard cut by train : ट्रेन की चपेट में आए तेंदुए की मौत के बाद से मौके पर पहुंचे अधिकारियों द्वारा घटनास्थल का जायजा लिया गया | अधिकारियों द्वारा तेंदुए के शव को पोस्टमार्टम कराने के लिए एवं आगे की कार्रवाई को करने के लिए निरंतर कार्य किया जा रहा है |

Leopard cut by train : जबकि यूपी एवं नेपाल सीमा पर स्थित इस बिहार के इकलौते वाल्मीकि टाइगर रिजर्व अपोजिट की स्थापना का 50 साल पूर्ण होने पर विभाग द्वारा गोल्डन जुबली मनाया जा रहा था | वही आजादी की अमृत महोत्सव कई प्रकार की कार्यक्रम आयोजित किए गए थे | इस घटना के बाद वन विभाग की टीम में असमंजसता साफ साफ देखी जा सकती थी |

Leopard cut by train in Valmiki Tiger Reserve – महत्वपूर्ण लिंक देखें

Geetapres.comClick Here
Geeta Press GorakhpurClick Here
Bhagwat Geeta in HindiClick Here
Brihadeshwara TempleClick Here
Which metal utensils are beneficialClick Here
Shikha MantraClick Here

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *