Most Richest Temple in India 2024 : भारत के किस मंदिर में है सबसे अधिक पैसा मंदिर की चढ़ावा देख उड़ जाएंगे तोते

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Most Richest Temple in India 2024 : भारत में छोटे बड़े अनेकों प्रकार के कई लाख मंदिर है | भारत के इन मंदिरों में कई ऐसे मंदिर हैं जहां की प्रतिदिन की चढ़ावा लाखों करोड़ों में देखने को मिलती है | आज इस पोस्ट के माध्यम से हम आपको भारत में सबसे अधिक पैसे वाले मंदिर के बारे में बताएंगे | भारत के इन मंदिरों में सबसे अधिक पैसा है जो की चढ़ावा और पुरानी राजा महाराजाओं द्वारा सोने चांदी की भेंट उपहार आदि द्वारा मंदिर ट्रस्ट के माध्यम से संभाल कर रखी गई है |




Most Richest Temple in India
Most Richest Temple in India 2024 : भारत के किस मंदिर में है सबसे अधिक पैसा मंदिर की चढ़ावा देख उड़ जाएंगे तोते 2

भारत के सबसे अधिक पैसे वाले मंदिर

Most Richest Temple in India : भारत में मंदिर का एक गौरवशाली इतिहास रहा है | प्राचीन काल से ही भारत में मंदिरों पर करोड़ों अरबो रुपए की चढ़ावा राजा महाराजाओं द्वारा किया जाता था | ऐसे ही नहीं भारत को सोने की चिड़िया कहा जाता था | इसका एक गौरवशाली इतिहास है | Most Richest Temple in India भारतीय मंदिरों में कई ऐसी रहस्यमई खजाने सोने चांदी हीरे जावरा से भरे पड़े हैं जो कि अंग्रेजो हुकूमत द्वारा भी देश में बहुत लूट खरोच मचाने के बाद भी कुछ मंदिरों में आज भी करोड़ अरबो रुपए की हीरे जावरा सोने चांदी बचे हुए हैं | आज भी भारत में ऐसे ऐसे मंदिर हैं जहां की चढ़ावा प्रतिदिन करोड़ों रुपए की आती है |

भारत के सबसे अमीर मंदिर कौन सा है?

Most Richest Temple in India : पद्मनाभ स्वामी मंदिर भारत के सबसे अमीर मंदिर में पहले स्थान पर केरल में स्थित पद्मनाभ स्वामी मंदिर का नाम सबसे ऊपर आता है मंदिर के खजाने में केवल हीरे सोने और गहने के निर्माता मूर्तियां का एक विशाल संग्रह उपस्थित हैं | यह मंदिर तब सुर्खियों में आया जब मंदिर की 6 दरवाजे खोले गए तो यहां से तकरीबन 20 अरब डॉलर का खजाना निकला जिम सोने हीरे और अमूल्य गहने भी शामिल हैं |

तिरुपति बालाजी मंदिर भारत में दूसरी सबसे अमीर मंदिर का नाम तिरुपति बालाजी मंदिर के नाम अंकित है | यह मंदिर श्री वेंकटेश्वर भगवान को समर्पित है | यह आंध्र प्रदेश की चित्तूर जिले में स्थित है |

Most Richest Temple in India : भारत के तीसरे सबसे पैसे वाले मंदिर के नाम पर शिरडी साईं बाबा बाबा महाराष्ट्र शिरडी साईं बाबा मंदिर के नाम से प्रसिद्ध है | इस देश की सबसे अमीर मंदिर के लिस्ट में तीसरे नंबर पर रखा गया है या हर साल लाखों की संख्या में श्रद्धालुओं का चढ़ावा सोने चांदी और मुद्रा के रूप में काफी विख्यात है

Most Richest Temple in India : सिद्धिविनायक मंदिर जो कि मुंबई में स्थित है | देश की सबसे पैसे वाले मंदिर के नाम पर इस मंदिर का नाम चौथे नंबर पर आता है, जिनमें देश ही नहीं विदेशी बॉलीवुड एक्टर्स ,बिजनेसमैन ,जैसे बड़े-बड़े हस्ती भी इन मंदिरों पर आना-जाना लगा रहता है | इस मंदिर को 3.7 किलोग्राम सोने की कोटेड से तैयार की गई है

मीनाक्षी मंदिर दक्षिण भारत में स्थित सबसे अमीर मंदिर के नाम पर मीनाक्षी मंदिर इस मंदिर का भी नाम आता है जहां रोजाना 20 से 25000 भक्त दर्शन के लिए आते हैं |

माता वैष्णो देवी का भी मंदिर जम्मू में स्थित है जहां सबसे अधिक पैसे और संपत्ति की चढ़ना भक्तों द्वारा चढ़ाई जाती है | माता वैष्णो देवी मंदिर में भी अन्य मंदिरों की अपेक्षा अधिक संपत्ति होने की पुष्टि होती है | माता वैष्णो देवी की भी गिनती भारत के धनी मंदिरों में सदैव बनी रहती है |

भारत के इन मंदिरों में सबसे अधिक दान मिलता है

Most Richest Temple in India : रिपोर्ट के तौर पर देखा जाए तो सालाना पद्मनाभ मंदिर में 1000 करोड रुपए से ज्यादा का चढ़ावा आता है | पद्मनाभ मंदिर की कुल संपत्ति वर्ष 2023 में 1,20,000 करोड़ पेश की गई थी | वहीं तिरुपति बालाजी मंदिर की हर साल की कमाई 650 करोड़ रुपए होती है मंदिर की कुल संपत्ति 10 टन से अधिक सोना और 15900 करोड़ रुपए नगदी के रूप में है |

Most Richest Temple in India : शिरडी साईं बाबा मंदिर की हर वर्ष की सालाना दान 480 करोड रुपए है जबकि मंदिर की कुल संपत्ति के तौर पर 380 किलो सोना 4428 किलो चांदी, डॉलर, पाउंड जैसी विदेशी मुद्रा के साथ 1800 करोड़ रुपए काश हैं | वैष्णो देवी माता मंदिर की सालाना इनकम 500 करोड़ रुपये है जो की साइन बोर्ड के भक्तों द्वारा चांद के तौर पर दिया जाता है | सिद्धिविनायक मंदिर की वार्षिक दान 125 करोड रुपए हैं | बात की जाए मीनाक्षी मंदिर की तो वहां भक्तों द्वारा दान के तौर पर सालाना चढ़ावा 6 करोड रुपए से अधिक है |

Most Richest Temple in India – महत्वपूर्ण लिंक देखें

Geetapres.comClick Here
Geeta Press GorakhpurClick Here
Bhagwat Geeta in HindiClick Here
Brihadeshwara TempleClick Here
Which metal utensils are beneficialClick Here
Shikha MantraClick Here

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *