उत्तर प्रदेश रोडवेज में सफर अब आपको पड़ेगा भारी, राज्य परिवहन बढ़ाया 1 किलोमीटर पर 25 पैसा शुल्क !

Up Roadways Fare Hike Today : उत्तर प्रदेश रोडवेज में अगर आप भी सफर करते हैं तो आपके लिए यह न्यूज़ भारी पड़ने वाली है, क्योंकि राज्य परिवहन प्राधिकरण STA द्वारा हालिया निर्णय बैठक में एक प्रस्ताव पर मुहर लगा दिया गया है |







जिसके बाद अब 1 किलोमीटर सफर करने में आपको 25 पैसे की एक्स्ट्रा खर्च लगने वाला है | उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा इस पर मुहर लगा दिया गया है बहुत जल्दी यह प्रक्रिया शुरू हो जाएगी |

ऑटो रिक्शा का किराया बढ़ाने का भी ऐलान

Up Roadways Fare : इस बैठक में ऑटो और टेंपू का भी किराया बढ़ाने की अनुमति दी गई है जबकि पूर्वांचल आगरा नोएडा एक्सप्रेसवे पर संबंधित प्रस्ताव को टाल दिया गया है |

रोडवेज में सफर होगा महंगा

Up Roadways Fare : उत्तर प्रदेश रोडवेज बस किराए में 24% की बड़ी वृद्धि की गई है | अब बसों में सफर करना यात्रियों को पड़ेगा महंगा बढ़ती महंगाई को देखते हुए रोडवेज बसों के किराए में राज्य परिवहन प्राधिकरण द्वारा 24% की वृद्धि किया गया है | जल्द से जल्द इसे लागू भी किया जाएगा |

उत्तर प्रदेश रोडवेज द्वारा अगर आप सफर करते हो और वह सफर पहले 10 किलोमीटर की सफर ₹10 में करते होंगे तो अब वह सफर की कुल राशि ₹12.50 पैसा पड़ने वाला है | राज्य परिवहन प्राधिकरण द्वारा 1 किलोमीटर दूर की सफर में 25 पैसे की वृद्धि किया गया है |

हालिया दिनों में यूपी रोडवेज बसों की किराया 1 किलोमीटर का 1.05 पॉइंट जीरो ₹5 प्रति किलोमीटर बैठता है | वही अब आपको 1 किलोमीटर दूर में 25 पैसे की अतिरिक्त वृद्धि देखने को मिलेगी जिसके कारण अब आपकी यूपी रोडवेज बसों की 1 किलोमीटर सफर का किराया 1.30 पैसे प्रति किलो मीटर लगने वाला है |

पहले की अपेक्षा अगर आप 100 किलोमीटर दूर की यात्रा करते हैं तो ₹100 की जगह अब आपको ₹125 देना पड़ेगा |

उत्तर प्रदेश रोडवेज का 210 करोड़ का घाटा

Up Roadways Fare : उत्तर प्रदेश सरकार की राज्य परिवहन की माने तो पिछले 3 साल में उत्तर प्रदेश रोडवेज बसों से सरकार को 210 करोड़ों रुपए का घाटा लगा है | जिसके कारण सरकार द्वारा रोडवेज निगम का किराया बढ़ाने का ऐलान किया गया है |

Up Roadways Fare Hike Today – महत्वपूर्ण लिंक देखें

Geetapres.comClick Here
Geeta Press GorakhpurClick Here
Bhagwat Geeta in HindiClick Here
Brihadeshwara TempleClick Here
Which metal utensils are beneficialClick Here
Shikha MantraClick Here

Leave a Comment