लंबी रेंज, ताकतवर बैटरी और मात्र 16 हजार में लांच हुई वर्टस मोटर्स अल्फा ए और अल्फा आई इलेक्ट्रिक साइकिल

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Virtus Motors Alpha A Alpha I Electric Bicycle Price and Specification : Virtus Motors कंपनी द्वारा अपनी पावरफुल रेंज और बेहतरीन बैटरी बैकअप पैक के साथ वर्टस मोटर्स अल्फा इलेक्ट्रिक साइकिल को बाजार में लांच किया गया है | कंपनी की प्राथमिक वर्षगांठ के मौके पर Virtus Motors Alpha Electric Bicycle इस बेहतरीन इलेक्ट्रिक साइकिल को मात्र ₹16000 की रेंज में ग्राहकों को पेश करने की कवायत की गई है |




Virtus Motors Alpha A, Alpha I Electric Bicycle
लंबी रेंज, ताकतवर बैटरी और मात्र 16 हजार में लांच हुई वर्टस मोटर्स अल्फा ए और अल्फा आई इलेक्ट्रिक साइकिल 2

नई दिल्ली – देश के प्रमुख इलेक्ट्रिक वाहन निर्माता कंपनी के तौर पर जाने जाने वाली वर्टस मोटर्स कंपनी द्वारा भारत घरेलू बाजार में इलेक्ट्रिक साइकिल Alpha सीरीज वेरिएंट को लांच की है | इस वेरिएंट में पावरफुल रेंजर वाली इलेक्ट्रिक साइकिल को शामिल किया गया है | जिनके नाम Alpha A’ और ‘Alpha I के तौर पर बाजार में लांच किए गए हैं |

Alpha A, Alpha I इलेक्ट्रिक साइकिल की खासियत

Virtus Motors Alpha A I Electric Bicycle : इस कंपनी के दोनों इलेक्ट्रिक व्हीकल में 8.0 Ah की पावरफुल क्षमता वाले फिक्स्ड बैटरी सिस्टम प्रयुक्त किए गए हैं | इलेक्ट्रिक साइकिल के फ्रंट में डिस्क ब्रेक तथा सिंगल स्पीड डिवाइजर का प्रयोग किया गया है जिसके माध्यम से या किसी भी प्रकार की सड़कों पर आसानी से फर्राटा और सकती हैं |

कंपनी द्वारा इस इलेक्ट्रिक साइकिल में बेहतरीन फीचर्स न्यू टेक्नोलॉजी के साथ कई प्रकार की user-friendly फीचर्स के ऑप्शन दिए गए हैं जोकि इन इलेक्ट्रिक साइकिल को अन्य इलेक्ट्रिक साइकिल की अपेक्षा में बेहतर बनाती है | इन इलेक्ट्रिक साइकिल में 1 इंच का एलसीडी स्क्रीन भी दिए गए हैं जिसके माध्यम से यूजर्स को डिस्प्ले पर real-time इंफॉर्मेशन भी मिलते रहेंगे |

Alpha A, Alpha I Electric Bicycle की बैटरी और फीचर्स

Alpha A, Alpha I Electric Bicycle : इलेक्ट्रिक साइकिल में 250W की क्षमता वाली पावरफुल हब मोटर का प्रयोग कंपनी द्वारा किया गया है | जिसकी पावरफुल 36V 8AH बैटरी पैक पैलेस सुविधा फीचर के साथ दी गई है | इसकी बैटरी को सिंगल चार्ज में 30 किलोमीटर दूर की लंबी ड्राइविंग रेंज प्राप्त की जा सकती है | इसके साथ साथ साइकिल में पेंडल सपोर्टेड के साथ रेंज को बढ़ाकर 60 किलोमीटर तक की प्राप्त की जा सकती है |

Alpha A, Alpha I Electric Bicycle : इस इलेक्ट्रिक साइकिल की टॉप स्पीड 25 किलोमीटर प्रति घंटे की रखी गई है | virtus motors alpha A,alpha I electric bicycle वही इस इलेक्ट्रिक साइकिल की वजह मात्र 20 किलो ग्राम है |

Alpha I electric bicycle में आगे और पीछे वाले टायरों में डिस ब्रेक सिस्टम दिए गए हैं | इसकी 1 इंच डिस्प्ले में आपको ऑटोमेटिक बैटरी लेबर, ऑटो मीटर ,स्पीडोमीटर, जैसी जानकारियां मिलती रहेंगी |

Virtus Motors Alpha A, Alpha I Electric Bicycle की कीमत

Virtus Motors Alpha A, Alpha I Electric Bicycle Price : Virtus Alpha कंपनी की Alpha A, Alpha I Electric Bicycle इलेक्ट्रिक साइकिल को कंपनी द्वारा अपनी 7वीं वर्षगांठ पर ग्राहकों को सस्ती इलेक्ट्रिक साइकिल प्रोवाइड कराने के मकसद से स्पेशल ऑफर पर पेश किए गए हैं | हालांकि कंपनी की Alpha A, Alpha I Electric Bicycle साइकिल की ओरिजिनल कीमत 24,999 हजार रुपए हैं |

कंपनी द्वारा शुरुआती ग्राहकों के लिए Alpha A, Alpha I Electric Bicycle की कीमत 50 ग्राहकों के लिए छूट पर मात्र 15,999 रुपए में प्रवाहित कर आ रही है | हालांकि इसके 100 ग्राहकों के लिए के लिए छूट पर 17,999 रुपये की कीमत तय की गई है |

वही स्पेशल डिस्काउंट पीरियड के दौरान इस इलेक्ट्रिक साइकिल की कीमत ₹19999 रखे गए हैं | Alpha A, Alpha I Electric Bicycle को ग्रे और ब्लू शामिल दो रंगों में उपलब्ध कराई गई है | इसकी बुकिंग कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से किया जा सकता है |

Royal Enfield Electric Bike – महत्वपूर्ण लिंक देखें

Geetapres.comClick Here
Geeta Press GorakhpurClick Here
Bhagwat Geeta in HindiClick Here
Brihadeshwara TempleClick Here
Which metal utensils are beneficialClick Here
Shikha MantraClick Here

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *