iphone आईफोन चलाने वाले हो जाएं सावधान, Apple आईफोन पार्ट्स डुप्लीकेट बिक्री का हुआ खुलासा

iphone parts duplicate 2023 : भारत की वैश्विक बाजार में दुनिया की हर चीज की डुप्लीकेट तो जरूर मिल जाती है | लेकिन यह मामला उससे थोड़ा हटके है क्योंकि आईफोन कंपनी की डुप्लीकेट एवं नकली पार्ट्स बेचने का खुलासा वाराणसी की अर्दली बाजार में किया गया है |







एप्पल फोन के बिक रहे नकली पार्ट्स

iphone parts duplicate 2023 : यह मामला बनारस की अर्दली बाजार की बताई जा रही है | जहां पुलिस द्वारा छापा मारने पर पता चला कि एप्पल आईफोन के नकली पार्ट्स दुकानदारों द्वारा बेचा जा रहा है | पुलिस द्वारा छापा मारने के दौरान आई फोन के कवर आईफोन चार्जर स्पीकर बैटरी कैमरा आदि नकली पार्ट्स बरामद किया गया है |

इस जांच में लगभग 4 दुकानदारों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर कैंट थाने में पेश किया गया है | हालांकि अन्य दुकानदारों द्वारा इस तरह की छापे पर विरोध प्रदर्शन भी किया गया | लेकिन पुलिस द्वारा आगे की कार्रवाई जारी रखी गई |

पुलिस आयुक्त संतोष कुमार सिंह पूरे मामले की जानकारी देते हुए बताया कि मोबाइल कंपनी के संजीत तंवर द्वारा कैंट थाने में शिकायत दर्ज कर आरोप लगाया गया था कि, आईफोन कंपनी के नाम पर कंपनी के नकली पार्ट्स बेचे जा रहे हैं |

इसी के आधार पर पुलिस द्वारा अर्दली बाजार की चारों इंटरप्राइजेज मोबाइल दुकानों पर छापा डाला गया जिसमें प्रशासन द्वारा 268 पाठ नकली बरामद किए गए हैं |

iphone parts duplicate 2023 – महत्वपूर्ण लिंक देखें

Geetapres.comClick Here
Geeta Press GorakhpurClick Here
Bhagwat Geeta in HindiClick Here
Brihadeshwara TempleClick Here
Which metal utensils are beneficialClick Here
Shikha MantraClick Here

Leave a Comment