Mek in India Milkyway Tablet specification and price : भारतीय बाजार में भारतीय टेक्नोलॉजी पर आधारित भारतीय कंपनी द्वारा बनाया गया बेहद ही सस्ता टेबलेट Milkyway को लॉन्च किया गया है | मिल्कीवे टैबलेट में 4GB रैम की 64GB स्टोरेज क्षमता के साथ BharatGPT AI सपोर्ट फीचर्स भी उपलब्ध कराई गई है |
Milkyway टैबलेट को लॉन्च करने वाली एपिक फाउंडेशन द्वारा एंड्रॉयड टेबलेट मेक इन इंडिया के तहत डिजाइन किया गया है | बेहतरीन फीचर्स के तौर पर मिल्कीवे टैबलेट में BharatGPT AI फीचर्स सपोर्ट करता है | फाउंडेशन द्वारा मिल्कीवे टैबलेट को भारतीय एजुकेशन सेक्टर को मध्य नजर रखते हुए पेश किया गया है | Milkyway टैबलेट मैं 8 इंच की बड़ी डिस्प्ले MediaTek चिपसेट के साथ पेश किया गया है |
Milkyway के इस टैबलेट को आसानी से बिगड़े हुए कंपाउंड को एक्सचेंज किया जा सकता है इसका ध्यान रखते हुए कंपनी ने इसे अपग्रेटिव वजन को आत्मनिर्भर भारत के दृष्टि से खास तौर पर डिजाइन किया है जिससे कि इसका कॉम्पोनेंट्स बाजारों में आसानी से उपलब्ध हो सके इस टैबलेट को अपग्रेड करने के लिए BharatGPT वर्चुअल असिस्टेंट फीचर्स के साथ पेश किया गया है | जिसके माध्यम से डिजिटल लर्निंग को आसानी से बढ़ावा मिलेगा और विभिन्न भाषाओं को सपोर्ट करने में इसे सहूलियत प्राप्त होगी | मेड इन इंडिया और CoRover.ai. के प्रयासों से मिल्कीवे जैसे बेहतरीन टैबलेट को बाजार में लॉन्च किया जा सका है |
Milkyway Tablet की कीमत
इस टैबलेट की डिस्ट्रीब्यूशन IRIS द्वारा शिक्षण संस्थानों को वितरण करने की सुविधा मैया होगी | इसके अध्यक्ष संजीव कृष्णन के मुताबिक इस टैबलेट को अगले दो मीना के अंदर मार्केट में उपलब्ध करा दी जाएगी जिसकी अधिकतम कीमत आधिकारिक रूप से घोषणा नहीं की गई है | इस टैबलेट की कीमत तकरीबन 8400 रुपए के करीब रखी जाएगी |
Milkyway Tablet मिल्कीवे टैबलेट के फीचर्स
Milkyway टैबलेट के में IPS डिस्प्ले 8 इंच दिए गई है | जिसे आसानी से रिप्लेसमेंट किया जा सकता है | इस टैबलेट की डिस्प्ले रिजॉल्यूशन 800×1280 पिक्सल है | मिल्कीवे टैबलेट में 8 मेगापिक्सल का रियल में कैमरा दिया गया है जबकि फ्रंट में 3 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है | मिल्कीवे टैबलेट को MediaTek 8766A प्रोसेसर के साथ पेश किया गया |
मिल्की वे टैबलेट में 4GB राम और 64GB इंटरनल स्टोरेज दी गई है | इस टैबलेट की स्टोरेज क्षमता बढ़ाया जा सकता है | यह टैबलेट एंड्रॉयड 13 पर आधारित OS पर कार्यरत है | मिल्कीवे टैबलेट में 5100 mAh बैटरी दी गई है जिसे आसानी से रिप्लेस किया जा सकता है |
Mek in India Milkyway Tablet specification and price – महत्वपूर्ण लिंक देखें
Geetapres.com | Click Here |
Geeta Press Gorakhpur | Click Here |
Bhagwat Geeta in Hindi | Click Here |
Brihadeshwara Temple | Click Here |
Which metal utensils are beneficial | Click Here |
Shikha Mantra | Click Here |
- 55 डिग्री सेंटीग्रेड गर्मी में भी शिमला जैसी ठंडे पैदा करने वाला AC खरीदे 50% डिस्काउंट में
- दही वाली कढ़ी बनाने की आसान विधि इस विधि से कढ़ी पकोड़ा बनता है सबसे बेस्ट
- खरीदें बेस्ट टीवी ऑफ ऑल अवार्ड से सम्मानित इस Samsung को 15 हजार तक डिस्काउंट के साथ
- प्लेन की गति के साथ उड़ते दिखा एलियंस ! पैसेंजर ने UFO का वीडियो किया सूट देखें वायरल वीडियो
- Okaya Faast F2F लिथियम आयन बैटरी के साथ सस्ते में सफर करने का यह इलेक्ट्रिक स्कूटर दे रहा मौका
- नए अवतार में Xiaomi ने फिर लॉन्च की सबसे सस्ती ड्रोन, मात्र सिंगल चार्ज में 85 मिनट का देगा बैकअप
- मात्र 1,999 रुपये से प्री बुकिंग शुरू समझे पानी से चलने मोटरसाइकिल Matter Aera लांच