Kala Dhaga : हाथों और पैरों में काला धागा बांधने के क्या है नियम, शास्त्रों के हिसाब से काला धागा पहनने का क्या है मान्यता

Recognition Of Kala Dhaga : सामान्य तौर पर यह जरूर देखा जा रहा है कि हर दूसरे व्यक्ति के हाथों एवं पैरों में काले धागों के एक बंधन जरूर देखने को मिल ही जा रहा है | आमतौर पर यह एक फैशन के धारणा के रूप में लोगों द्वारा अपने छोटे बच्चों एवं स्वयं के कलाइयों में काले धागों की एक लरी देखी जा सकती है | आइए जानते हैं की, यह काले धागे पहनने की क्या है मान्यता और धारणा.







Kala Dhaga : भारतीय परंपराओं के अनुसार कोई भी कार्य करने के दौरान कुछ हानि और कुछ लाभ तो होता ही है | और लाभ एवं हानि की कुछ मुख्य वजह भी होती है | ज्योतिष शास्त्रों के अनुसार देखा जाए तो, काले धागा बांधने एवं पहनने के कुछ नियम विशेष होते हैं |

Recognition Of Kala Dhaga : इन नियमों को सही रूप से पालन नहीं किया जाता है तो, यह काले धागे के बंधन आप को हानि पहुंचा सकता है | आइए जानते हैं, काले धागे पहने के कुछ नियमों के बारे में काला धागा बांधने के दौरान इन नियमों का पालन जरूर करें |

ज्योतिष शास्त्रों के अनुसार काला धागा पहनने के नियम

  • अभी भी आप हाथों एवं पैरों में काला धागा ( Kala Dhaga ) बांधते हैं तो, यह विशेष ध्यान देंगे उसमें नौगठ ही लगाएं |
  • अगर किसी भी हाथ पैर में काला धागा बांधे हैं तो, उसमें किसी अन्य रंग के धागे नहीं बांधे |
  • काला धागा बांधने के भी शुभ मुहूर्त होता है मुहूर्त काल में ही काले धागों को धारण करें |
  • काले रंगों को शनि ग्रह का प्रतीक माना गया है, शास्त्रों के हिसाब से काला धागा बांधने से शनि ग्रह के प्रकोप से बचा जा सकता है |
  • काला धागा बांधने के दौरान और बांधने के पूर्ण गायत्री मंत्र का जाप जरूर करें |
  • ज्योतिष शास्त्रों के अनुसार काला धागा बांधने का एक और मान्यता है , आपके शरीर पर नकारात्मक ऊर्जा का प्रभाव कम हो जाता है |
  • पैर में काला धागा बांधने की कई मान्यताएं है, बहुत लोगों के द्वारा यह सुना होगा कि पैर में काला धागा बांधने से पैर की झनझनाहट कम हो जाती है |
  • लोगों की बुरी नजरों से भी काले धागे बचाते हैं |
  • छोटा बच्चा जो निरंतर बाहर जाने के रोता है तो, उसके गले एवं पैरों में काले धागों का बंधन जरूर करें |

ज्योतिष शास्त्रों के नुसार काला धागा पहनने के फायदे

  • हाथों पैरों में काले धागे बांधने से अशुभ बंधन से मुक्ति मिलती है |
  • काला धागा ( Kala Dhaga ) के बंधन से जादू टोने टोट के प्रभाव से मुक्ति मिलती है |
  • काले धागे के बंधन से शनि दोष के प्रकोप से भी बचा जा सकता है |
  • छोटे बच्चों में काले धागे बांधने से उनके ऊपर बुरी नजर का असर कोई नहीं कर पाता |
  • काले धागे के ग्रहण मात्र से ही सकारात्मक ऊर्जा शरीर बंधन से मुक्ति के रास्ते सावधानियां दूर हो जाती हैं |

Recognition Of Kala Dhaga – महत्वपूर्ण लिंक देखें

Geetapres.comClick Here
Geeta Press GorakhpurClick Here
Bhagwat Geeta in HindiClick Here
Brihadeshwara TempleClick Here
Which metal utensils are beneficialClick Here
Shikha MantraClick Here

Leave a Comment