घमंड अहंकार क्या है,धार्मिक ग्रंथों से समझे, अहंकार का परिभाषा

What Is Ego Understand From Religious Texts 2023 : – अहंकार मनुष्य के लिए एक घातक मानसिक रोग हो सकता है अहंकार ग्रस्त व्यक्ति खुद को श्रेष्ठ एवं महान बताने के चक्कर में हर एक व्यक्ति उसे छोटा एवं हेय दिखाई देने लगता है अहंकार आपको हर वक्त उल्टे सीधे काम कराने के लिए तत्पर करता है |

धार्मिक ग्रंथों में अहंकार पात्र चित्रण

Definition of Ego : What Is Ego Understand From Religious Texts धार्मिक ग्रंथों में अनेक ऐसे पात्र मिल जाएंगे जिनकी अहंकार की उल्लेख विश्व व्यापक रूप से विकसित है. उदाहरण के लिए रावण ,बाली ,कंस और दुर्योधन आदि, ऐसे पात्र प्रचलित हैं | जिनके बारे में सभी लोग जानते होंगे कि उनके विनाश का कारण उनका अहंकार ही बना व्यक्ति के मन में अहंकार उत्पत्ति होने के बहुत से कारण होते हैं |

जैसे कि व्यक्ति अपने रंग तथा सौंदर्य से द्रवित हो उठता है, या ज्ञान से या भौतिक सुख संपत्ति देख कर उसे अपनी अहंकार का विशिष्ट अनुरूप करता है | जबकि यह संसार में सारे भावार्थ पदार्थ क्षणभंगु मात्र होते हैं |

What Is Ego Understand From Religious Texts : आप देखेंगे कि अहंकारी व्यक्ति के इर्द-गिर्द स्वार्थी चापलूस व्यक्तियों का एक घेरा होता है जो उस चापलूस व्यक्ति की झूठी प्रशंसा करते रहते हैं. जिससे कि अहंकारी के अंदर अहंकार की अग्नि को निरंतर भड़कते रहती हैं | यही अग्नि जब रक्त से प्रभावित होने लगती है | तब वह शरीर संचार के लिए शरीर के रक्त रसायन में विलुप्त होकर अग्नि तत्व को जीवन प्रभाव कर देती है |

What Is Ego Understand From Religious Texts : जिस प्रकार कूड़े करकट के ढेर इकट्ठा कर कर भोजन को नहीं पकाया जा सकता सेम उसी की भांति अहंकारी व्यक्ति का जीवन अवनी तत्व के विकृत उत्पन्न हो जाने के कारण स्वय उसके शरीर में ही कई तरह की बीमारी एवं उसकी शरीर लचीलापन से जूझने लगता है |

विज्ञान के रूप में अहंकार क्या है

What Is Ego Understand From Religious Texts : चिकित्सा विज्ञान के अनुसार अहंकार को देखा जाए तो यह शरीर की तंत्रिका प्रणाली में जितना लचीलापन होगा उतने ही शरीर की प्राकृतिक ऊर्जा को ग्रहण कर सकेगा इसीलिए ऋषि-मुनियों ने विनम्रता की प्रशंसा और अहंकार की निंदा की है | लोगों को चाहिए कि देव पुरुषों के जीवन से प्रेरणा लेकर खुद समाज में सम्मानित बन सके तथा आसपास अपने सदाचार की सुगंध बिखेर सकें ताकि लंबे समय तक उनकी कीर्तिमान स्थापित रहे |

What Is Ego Understand From Religious Text  – महत्वपूर्ण लिंक देखें

Geetapres.comClick Here
Geeta Press GorakhpurClick Here
Bhagwat Geeta in HindiClick Here
Brihadeshwara TempleClick Here
Which metal utensils are beneficialClick Here
Shikha MantraClick Here

Rudreshwara Ramappa Temple

घमंड अहंकार क्या है

Leave a Comment